अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के नैनीताल बैंक में ऋण खातों में करोड़ों रुपये के हेरफेर का मामला सामने आया है। तत्कालीन शाखा प्रबंधक मिलीभगत से 37 खातों में हेरफेर किया गया। इससे बैंक को छह करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अब वर्तमान शाखा प्रबंधक की तहरीर पर तत्कालीन प्रबंधक और खाता धारकों पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।
हालांकि कुछ कानूनी कारणों से हम बैंक का नाम सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं।
अप्रैल माह में नैनीताल बैंक की शाखा में दो लोगों की अवैध तरीके से लिमिट बढ़ाकर एक करोड़ रुपये के घपले का मामला सामने आया था। उस समय तत्कालीन शाखा प्रबंधक राहुल पंत निवासी त्यूनरा गोपालधारा अल्मोड़ा के अलावा खाता धारक शुभम पंत निवासी धारानौला और प्रियंक पंत निवासी आम्रपाली सैफायर सेक्टर 45, गौतम बुद्ध नगर नोएडा, यूपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद बैंक की ओर से टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच की गई। सामने आया कि पूर्व प्रबंधक राहुल पंत ने 35 अन्य ऋण खातों से भी हेरफेर किया।
आरोपी राहुल पंत ने पद का दुरुपयोग करते हुए गैर कानूनी तरीके से ऋण स्वीकृत किए। लिमिट बढ़ाई और अवैध रूप से रुपयों की निकासी की। इससे बैंक को 609.30 लाख रुपये की क्षति हुई। प्रभारी कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि वर्तमान शाखा प्रबंधक प्रकाश चंद्र पुजारी की तहरीर पर तत्कालीन शाखा प्रबंधक राहुल पंत के अलावा खाताधारक अपरा बिष्ट और विद्या बिष्ट निवासी मुनोली मन्योली, दन्या अल्मोड़ा और शुभम पंत निवासी धारानौला अल्मोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।








