ट्रक और टैंकर के एक्सीडेंट के बाद देखें लोगों ने कैसे डीजल की लूट मचा दी, यह जनता की अमानवीयता को दर्शाता है।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बड़ी संख्या में लोगों को डीजल की लूट करते देखा गया। शनिवार शाम एक तेज रफ्तार सब्जी से भरे ट्रक ने डीजल टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हरी मटर से लदा ट्रक पलट गया, जिससे उसके चालक और कंडक्टर घायल हो गए।
टक्कर के बाद टैंकर से भारी मात्रा में डीजल हाईवे पर फैल गया। सड़क पर फैले इस डीजल को भरने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ डिब्बे और पीपे लेकर मौके पर पहुंच गई और डीजल इकट्ठा करने लगी।
टैंकर चालक की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को हटाया और घायल ट्रक चालक व खलासी को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। आग लगने की आशंका को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम ने हाईवे की सड़क और डीजल टैंकर पर केमिकल का छिड़काव किया।
टैंकर चालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह कानपुर से चार टैंकरों के साथ सोनभद्र जिले जा रहे थे। पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे डीजल सड़क पर फैल गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।









