उधम सिंह नगर। रुद्रपुर के गूलरभोज स्पेशल ट्रेन कश की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक पार कर रहा एक हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में हाथी के पिछले दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गयआ। बायां दांत टूट गया और जीभ भी कट गई। करीब 15 घंटे बाद ने रेस्क्यू टीम ने उसका इलाज शुरू किया।
ग्रामीणों के अनुसार, कॉशन बोर्ड लगे होने के बावजूद तेज रफ्तार में थी ट्रेन
शुक्रवार की रात गूलरभोज-लालकुआं रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने वाली स्पेशल ट्रेनं ओएमएस (ऑसिलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम) करीब 8:30 बजे रेलवे पोल संख्या 16/8 तिलपुरी गांव के पास पीपल पड़ाव रेंज से गुजर रही थी।
इसीसमय ट्रैक पार कर रहा 20 से 25 वर्ष की उम्र का एक हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वह गिर गया।
उसका बायां दांत टूटने के साथ ही जीभ भी कट गई। पिछले दोनों पैर भी बुरी तरह जख्मी हो गए। तड़पता हुआ वह पास में बने पानी से भरे गड्ढे में गिर गया।

ग्रामीण महेंद्र सिंह डोगरा ने बताया कि घटना की सूचना रात में ही टांडा रेंज के रेंजर रूपनारायण गौतम को दी गई। रात करीब 9:30 बजे टीम ने हाथी को दर्द निवारक दवाएं दीं। शनिवार सुबह हाथी के घायल होने की सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम एकत्र हो गया। शनिवार सुबह करीब 11:45 बजे घटना के करीब 15 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से हाथी को पानी से बाहर निकाला।
फिलहाल वन विभाग की निगरानी में हाथी का उपचार चल रहा है।







