रूद्रपुर। उधम सिंह नगर के पूर्व जिला पूर्ति अधिकारी श्याम लाल आर्य एक बार फिर चर्चा में हैं। सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में देहरादून में तैनात आर्य रुद्रपुर में पुनः तैनाती कराने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। चर्चाओं में यह तक कहा जा रहा है कि सत्ता पक्ष से करीबी रिश्तों के चलते उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है।
जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पिछली तैनाती के दौरान श्याम लाल आर्य लगातार विवादों में रहे उन पर कई गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, जिनकी जांच अब तक लंबित है। इससे पहले भी उनके खिलाफ कई विभागीय जांचें हुईं, जिनमें वे दोषी पाए गए, लेकिन ऊपरी स्तर पर मजबूत सांठगांठ के कारण कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि रुद्रपुर में उनके ही कार्यालय का स्टाफ उनके खिलाफ धरने पर बैठ गया था इस दबाव के बाद शासन को उनका तबादला करना पड़ा था।
देहरादून में मौजूदा तैनाती आर्य को रास नहीं आ रही उधम सिंह नगर लंबे समय से ‘कमाई वाला जिला’ माना जाता है और यही कारण है कि कई अधिकारी यहां तैनाती के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। चर्चा है कि श्याम लाल आर्य भी इन दिनों सत्ता पक्ष के कुछ प्रभावशाली नेताओं की परिक्रमा कर, रुद्रपुर में दोबारा तैनाती सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटे हैं। यह मामला फिलहाल विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है!