टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एसपी सेमवाल ने इस्तीफे को लेकर राज्य के शिक्षा सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने इस्तीफे देने को कारणों का विस्तार से जिक्र किया है।
बताया जा रहा है कि पदोन्नति न होने के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है।
टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने कहा उपेक्षा का शिकार होने के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। पत्र में उन्होंने आठ महीने से हक न मिलने की बात भी लिखी है। जिससे वे नाराज और परेशान थे। बताया जा रहा है कि टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल का अपर निदेशक पद पर प्रमोशन होना था, लेकिन नहीं हो पाया। जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।