रुद्रप्रयाग। लंबे समय से जंगली जानवरों के आतंक से भयभीत ग्रामीण अब और डरे हुए हैं। डर का माहौल तब गंभीर बन जाता है, जबकि वन विभाग कार्यालय के समीप ही जंगली भालू ग्रामीणों को दिखाई देता है।
ताजा मामला रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकासखंड से है। जहां रविवार आज सुबह वन विभाग की उत्तरी-दक्षिणी रेंज जाखणी के समीप एक भालू दिखाई दिया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार आज सुबह 7 बजे करीब एक भालू उनकी और भागता दिखाई दिया, इसके बाद इन लोगों ने सीटियां बजाई तो भालू दूसरी ओर भाग गया।
यहां बता दें कि लंबे समय से जखोली के स्थानीय ग्रामीण वन विभाग से वन्य जीवों से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग इसको लेकर गंभीर नहीं है। ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है कि यदि जंगली जानवर के हमले में कोई अप्रिय घटना होती है तो विभागीय अधिकारियों के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी इन लापरवाह अधिकारियों की होगी।








