केदारनाथ हाईवे-107 के काकड़ागाड़-कुंड-गुप्तकाशी मार्ग पर मॉनसून के दौरान हुई भारी क्षति की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते यह मार्ग 15 जनवरी 2026 तक अस्थायी रूप से बंद रहेगा।
मार्ग बंद होने से यात्रियों और क्षेत्रीय जनता को वैकल्पिक मार्गों से होकर आवागमन करना होगा, जो अपेक्षाकृत लंबा और संवेदनशील बताया जा रहा है।
उप जिलाधिकारी उखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-107 के किमी 33.130 से 41.260 के बीच ग्राम सेमी एवं भैंसारी क्षेत्र में मॉनसून के दौरान सड़क को गंभीर क्षति पहुंची है। क्षतिग्रस्त हिस्से में मरम्मत और सुदृढ़ीकरण का कार्य संबंधित कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कार्य के दौरान मिक्सर, एक्सकेवेटर, जेसीबी, डंपर, फ्लोरी, एसएलएम सहित अन्य भारी मशीनरी का उपयोग किया जाना आवश्यक है। राष्ट्रीय राजमार्ग की चौड़ाई कम होने, कार्य की प्रकृति और यातायात सुरक्षा को देखते हुए 15 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक मार्ग को आम यातायात के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
प्रतिबंध अवधि के दौरान गुप्तकाशी की ओर जाने वाले सभी वाहनों को कुंड-चुन्नी बैंड-विद्यापीठ-गुप्तकाशी मोटर मार्ग से भेजा जाएगा। वहीं गुप्तकाशी से अन्य स्थानों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए गुप्तकाशी-लमगौंडी-गिवाड़ी मोटर मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में निर्धारित किया गया है।








