जखोली। उत्तराखंड की सड़कें गड्ढा-मुक्त अभियान के तहत युद्धस्तर पर काम चल रहा है और सरकार का दावा है कि मुख्य मार्गों का 98% काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने 31 अक्टूबर की समय सीमा दी थी। हालांकि, कुछ इलाकों में सड़कों की स्थिति अभी भी खराब है, और विरोधी पक्ष इसे सरकारी दावों की सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं। सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए धन भी आवंटित कर रही है, लेकिन कई स्थानों पर अभी भी सड़कों पर गड्ढे मौजूद हैं, जिससे यात्रा करना मुश्किल हो रहा है।
यहां बता दें कि रुद्रप्रयाग जनपद के अंतर्गत जखोली विकासखंड से घनसाली-मयाली मोटर मार्ग पर बीच सड़क में गड्ढा सरकार और उनके नुमाइंदों को नहीं दिखाई जा रहा है।
राजकीय महाविद्यालय के नजदीक बीच सड़क पर गड्ढा लोक निर्माण विभाग को नहीं दिखाई दिया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जखोली कार्यकर्ता सुरेंद्र सकलानी ने भाजपा विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को झूठे विकास के दावे को सरकार बंद करें। अन्यथा स्थानीय जनता को आंदोलनरत होना पड़ेगा।








