रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड की लस्या-बजीरा वार्ड 8 जिला पंचायत सदस्य सीट पर कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी नीलम बुटोला के हार के लिए स्वयं कांग्रेस पार्टी भी कहीं ना कहीं जिम्मेदार है।
बड़े नेताओं ने बनाई रखी दूरी
जिला कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग के बड़े नेताओं ने अपना राजनीतिक भविष्य देखते हुए इस उपचुनाव में चुनाव से दूरी बनाए रखी। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने प्रत्याशी नीता बुटोला के लिए खुलकर प्रचार प्रसार किया।
ओवर कॉन्फिडेंस हार का कारण
पूर्व निर्वाचित और निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य विमला बुटोला के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नीलम बुटोला को उनके समर्थकों द्वारा समर्थन दिया गया, लेकिन स्वर्गीय विमला बुटोला के समर्थक अपनी जीत को लेकर अतिरिक्त उत्साह में चल रहे थे, जो कि उनकी हार का प्रमुख कारण बना।
नहीं मिल पाया पर्याप्त प्रचार का समय
दिनांक 15 नवंबर को नामांकन हुए थे और 20 तारीख को मतदान था। भाजपा प्रत्याशी पूर्व आम पंचायत चुनाव में 39 वोटो से हार चुकी थी, इन विगत दिनों के भीतर उनको गांव- गांव में पहले से पहचान मिल चुकी थी। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी को 18 ग्राम पंचायतों में प्रचार प्रसार के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया, जो कि उनकी हार का कारण बन पाया।
अपने ही बूथ पर पीछे रही भाजपा
विगत कई चुनाव से ललूडी ग्राम पंचायत से भाजपा लगातार पीछे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय बड़े नेता इस ग्राम पंचायत से प्रतिनिधि रह चुके हैं, लेकिन अपनी कुछ मांगों को लेकर ग्रामीण भाजपा से नाराज हैं। जिसका मुख्य कारण है कि भाजपा को यहां से न्यूनतम मतदान मिला है। बाकायदा यह आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा, यह ग्रामीणों का कहना है।
ओबीसी प्रमाण पत्र को लेकर सवाल
दोनों प्रत्याशियों के ओबीसी प्रमाण पत्र को लेकर भी जांच चल रही है, जहां भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रत्याशी का ओबीसी प्रमाण पत्र अवैध है, तो वहीं कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी पर भी यही आरोप लगाया है।
देखना दिलचस्प होगा कि आरक्षित इस सीट पर किसका नामांकन सही है या नहीं!
यह निर्वाचन आयोग पर निर्भर करता है।
यहां बता दें कि यह सीट महिला ओबीसी आरक्षित है, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी मैदान में उतरी हैं और दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे पर फर्जी ओबीसी प्रमाण पत्र का आरोप लगाया है, जिस पर शासन स्तर पर जांच चल रही है।










