रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली स्थित कृषि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेले के तीसरे दिन मुख्य अतिथि आए पूर्व कैबिनेट मंत्री और रुद्रप्रयाग से पूर्व विधायक हरक सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी पर गरज पड़े। मेले में बतौर मुख्य अतिथि हरक सिंह रावत ने कहा कि ‘मैं हमेशा पार्टी का सिपाहसलार रहा हूं। वर्ष 2012 में मुझे पार्टी ने रुद्रप्रयाग से चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत किया, पारिवारिक मतभेद को ना जानते हुए मैंने अपने साढू भाई के खिलाफ (मातबर सिंह कंडारी) चुनाव लड़ा और जीत गया। अपने कार्यकाल के दौरान मैंने सैनिक स्कूल जखोली, पर्वतीय महाविद्यालय चिरबटिया स्वीकृत करवाया।
माल्यार्पण के दौरान उन्होंने माला पहनने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल नहीं कर देता हूं, तब तक मैं माला नहीं पहनूंगा।
रमेश पोखरियाल निशंक ने मुझे प्रताड़ित किया। लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं। उतनी किसी को सैलरी नहीं मिलती है जितनी मुझे पेंशन मिलती है। हंसा धनई और बेलमती चौहान केस पर भाजपा सरकार बोलने वाली नहीं है। मुझे पता है अंदर खाने क्या हुआ है।’

उन्होंने पुनः सरकार को चेतावनी दी है कि मेरा मुंह ना खुलवाओ वरना अनर्थ हो जाएगा
बहरहाल मेले का तीसरा दिन स्थानीय कलाकारों के नाम रहा। इस मौके पर लोक गायक रमेश उनियाल, जगदंबा भक्तवाण, विक्रम कप्रवान, सुमान सिंह रौथाण सहित अन्य स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।
तीसरे दिन आयोजित होने वाले मेले में हरक सिंह रावत ने जमकर नृत्य किया।
दल बदल के सवाल पूछने पर उन्होंने मीडिया को बताया कि मैंने हमेशा राज्यहित में दल बदला है, भाजपा बेवजह इस विषय को मुद्दा बना रही है। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि कुछ लोग मेरा मुंह ना खुलवाएं तो बेहतर होगा।
मेले के तीसरे दिन के दौरान ब्लॉक प्रमुख विनीता चमोली, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख चैन सिंह पंवार, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, विनोद थपलियाल, ज्येष्ठ उप प्रमुख नवीन सेमवाल, दीपक भट्ट, वीडियो सुरेश शाह, हरीश पुंडीर प्रधान मयाली, ग्राम प्रधान बच्वाड वीर विक्रम सिंह रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।











