रूद्रप्रयाग। फायर सर्विस टीम रुद्रप्रयाग की तत्परता से मानसिक रूप से परेशान एक महिला को अलकनंदा नदी में कूदने से बचाया गया।
आज 28 जुलाई सांयकाल समय 18:12 बजे फायर स्टेशन रुद्रप्रयाग पर सूचना प्राप्त हुई कि कोई महिला ओडली गांव के समीप अलकनन्दा नदी में कूद गई है फायर यूनिट, एसडीआरएफ टीम व पुलिस बल ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर महिला का सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी के बहाव से बचाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों द्वारा बताया गया कि महिला रेखा देवी पत्नी स्व. मनोज सिंह ग्राम कलना, पोस्ट रतूड़ा जनपद रुद्रप्रयाग मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही हैं, जिनके द्वारा आज अचानक ही अलकनन्दा नदी में कूद मार दी थी।