टिहरी जनपद के चौरास क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ अलकनंदा नदी पर बने जीवीके कंपनी के डैम के चैनल नंबर 04 के गेट के समीप एक अज्ञात महिला का शव देखा गया। इसकी सूचना आज सुबह चौकी चौरास को प्राप्त हुई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आपदा जल पुलिस टीम (40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार) की मदद से शव को डैम से बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच के उपरांत शव को विधिक कार्रवाई हेतु मोर्चरी, श्रीकोट भेजा गया। शव की पहचान हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया। कुछ ही समय बाद शव की शिनाख्त कुमारी कामाक्षी रावत, पुत्री महेंद्र सिंह रावत, निवासी ग्राम तेलंगी सुमेरपुर, जनपद रुद्रप्रयाग, उम्र लगभग 14 वर्ष के रूप में हुई। परिजनों ने पुष्टि की कि कामाक्षी बीते 9 जुलाई 2025 से अपने घर से लापता चल रही थी। परिवार व प्रशासन द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही थी, परंतु आज उसकी दुखद समाप्ति अलकनंदा नदी की झील में शव मिलने के साथ हुई।इससे पहले उक्त युवती की गुमशुदगी रुद्रप्रयाग में भी दर्ज कराई गई थी। गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद से रुद्रप्रयाग पुलिस भी युवती की खोजबीन में जुटी हुई थी। स्थानीय स्तर पर भी युवती की खोजबीन और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे थे। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि युवती का शव आज अलकनंदा पर बनी झील में प्राप्त हुआ है, जिसकी पहचान परिजनों द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है