रुद्रप्रयाग से एक बुरी खबर आ रही है। काकडागाड मे एक वाहन के ऊपर चट्टान गिर गई। वाहन मे चार लोग सवार थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। हादसे में वाहन में सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि 24 वर्षीय शैलेन्द्र कुमार पुत्र मोहन लाल यादव ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। वाहन में सवार बाकि चार यात्रियों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि में इलाज चल रहा है।