ऋषिकेश क्षेत्र से मृत व्यक्तियों पर इस्तेमाल की गई रजाई-गद्दों को इकट्ठा कर उनकी कपास में नई कपास में मिलाकर महंगे दामों पर बेचने का मामला सामने आया है। रानीपोखरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी के अनुसार, 3 जनवरी को डांडी, रानीपोखरी निवासी अमित सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि इस अवैध कारोबार से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और क्षेत्र में रोष फैल गया है।
पुलिस ने रानीपोखरी चौक स्थित मंसूरी क्लॉथ हाउस पर छापा मारकर सलमान, हामिद अली (दोनों निवासी अमरोहा, यूपी) और संजय (नटराज पुल क्षेत्र, ऋषिकेश) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि संजय पुराने रजाई-गद्दे एकत्र करता था, जिन्हें सलमान और हामिद अली आगे बेचते थे।








