जहां सरकार की तरफ से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं देश की पहली एयर एम्बुलेंस, जो की ऋषिकेश एम्स से संचालित होती है, दुर्घटना का शिकार हो चुकी है।
केदारनाथ धाम में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब ऋषिकेश एम्स की हेली एंबुलेंस लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह एंबुलेंस ऋषिकेश से केदारनाथ की ओर रवाना हुई थी।
एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा हार्ड लैंडिंग के कारण हुआ। दुर्घटना में हेलिकॉप्टर की टेल बॉन क्षतिग्रस्त हो गई है, हालांकि राहत की बात यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। हेलिकॉप्टर में केवल पायलट मौजूद था, जो पूरी तरह सुरक्षित है।
प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर इस दुर्घटना का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
एम्स ऋषिकेश की डीन प्रो० जया ने बताया है कि हादसे के कारण की जांच की जा रही है।