आज सुबह दो महिलाएं गंगा में स्नान करते समय तेज बहाव में बह गईं।
डूबने वालों में श्रीमती मनू उपाध्याय और उनकी 18 वर्षीय बेटी गौरी उपाध्याय शामिल।
दोनों मध्य प्रदेश के मोरियाना, कैलाश रस से राम कथा में शामिल होने आई थीं।
एसडीआरएफ, जल पुलिस, व अन्य टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी।
हरिद्वार व बैराज स्टाफ को भी अलर्ट किया गया।
हादसा कोतवाली मुनिकीरेती क्षेत्र के राम तपस्या आश्रम घाट पर हुआ।
घटनास्थल: ब्रह्मपुरी, राम तपस्थली, ऋषिकेश
तारीख: 9 जुलाई 2025
परिजनों की उपस्थिति में राहत व बचाव कार्य