लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मालकुंठी में एक बड़ी घटना की आशंका से हड़कंप मच गया है। देहरादून निवासी एक युवक के गंगा में बहने की आशंका के बाद SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि युवक नजदीकी एक कैंप में अकेले रुका था। कैंप कर्मियों के अनुसार वह किसी काम का बहाना बनाकर बाहर गया था। काफी देर तक लौटकर न आने पर तलाशी शुरू की गई तो नदी किनारे उसका सामान पड़ा मिला।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और SDRF की टीम गंगा में युवक की तलाश में जुटी है। प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है।
युवक की पहचान देहरादून निवासी के रूप में हुई है। जिसका अभी तक गंगा मे कोई सुराग नहीं मिला है।