ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र मामले की जांच के लिए बुधवार को दून में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। कमेटी के सामने शंभू पासवान के साथ ही शिकायतकर्ता दिनेश चंद्र पेश हुए। दोनों ने अपनी-अपनी तरफ से साक्ष्य रखे। हालांकि शिकायतकर्ता दिनेश चंद ने कुछ और कागजात प्रस्तुत करने के लिए कमेटी से समय मांगा। इसके लिए उन्हें शुक्रवार 11 बजे तक का समय दिया गया है।
नगर निगम ऋषिकेश में मेयर प्रत्याशी रहे दिनेश चंद्र ने मेयर निर्वाचित हुए भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र को लेकर सवाल उठाए थे। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका पर जिलाधिकारी देहरादून को मेयर शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र की जांच के आदेश दिए थे। इस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्क्रीनिंग कमेटी को प्रमाण पत्र जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी।