प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है। देश के 9.7 करोड़ किसानों के खाते में अब कुल 20,500 करोड़ की राशि डाली जाएगी. पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की ये किस्त अपने बनारस दौरे के दौरान की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की किस्त जारी करने के अलावा हेल्थ से लेकर स्पोर्ट्स सेक्टर तक, हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी दी। इस ऐलान से पहले इसे लेकर उन्होंने खुद अपने एक्स हैंडल से जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने लिखा था कि काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा।