उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर में बृहस्पतिवार की रात पीड़ित युवती पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में काम कर अपने घर को लौट रही थी। करीब साढ़े 11 बजे वो कंपनी की बस से हाईवे पर उतर गई। बता दें की युवती का घर वहां से 10 मीटर की दूरी पर ही था। युवती पैदल अपने घर की तरफ जा रही थी। तभी अचानक एक सफेद स्कोर्पियो में सवार तीन युवक पहले तो युवती पर अश्लील टिप्पणियां करने लगे। जिसके बाद इन युवकों ने पीड़िता का हाथ पकड़कर गाड़ी में खींचने की भी कोशिश की।
शोर मचाकर युवती घर की तरफ भागी
युवती जैसे तैसे शोर मचाकर अपने घर की तरफ भागी। इसी बीच गुस्साई महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए। साथ ही राहगीर भी वहां आ गए। दोनों परिवार वालों और आस पास के लोगों ने साथ मिलकर तीनों युवकों की जमकर धुनाई की। पीड़िता ने भी आरोपियों की स्कॉर्पियो पर जमकर पत्थर बरसाए।
फिलहाल इन तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही स्कॉर्पियो को भी ज़ब्त कर लिया गया है। कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि युवती की तहरीर पर अनिल कुमार आर्य निवासी राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता, चंदन आर्य और विनोद आर्य निवासी शिव मंदिर कार रोड बिंदुखत्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।










