टिहरी। वर्ष 2019 के चुनाव में ग्राम पंचायत कुल्पी, विकास खंड चम्बा से महिला प्रत्याशी संगीता ने चुनाव नामांकन पत्र में अपनी आठवीं की मार्कशीट में छेड़छाड़ कर अपनी उम्र 21 साल बताई है।
अब सोमवार 28 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान होना है, ऐसे में निर्वाचन आयोग सवालों के घेरे में है।
जबकि इस बार संगीता ने अपनी दूसरी मार्कशीट लगाई है जिसमें जन्मतिथि अलग-अलग है।
संगीता इस बार भी प्रधान पद की दावेदारी कर रही है।
निर्वाचन आयोग ने मामले का संज्ञान नहीं लिया है।
इनकी नामांकन तिथि को लेकर पिछली पंचवर्षीय योजना में भी मुकदमा चल रहा था। तत्कालीन शिकायतकर्ता की मृत्यु होने के बाद मामला ठंडा बस्ते में चला गया।
अब इस मुद्दे को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग सवालों के घेरे में है।