रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली में नवनिर्वाचित निर्दलीय प्रत्याशी विमला बुटोला के आकस्मिक निधन के बाद बीते 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में कुल मतदान 4144 हुआ है। ऐसे में मतदान का प्रतिशत 29.45 रहा है।

अब ऐसे में ओबीसी महिला सीट पर भाजपा बनाम कांग्रेस बने इस चुनाव में देखना दिलचस्प होगा कि ताज किसके सर सजता है।

कम वोटिंग होने के चलते परिणाम दिलचस्प बना हुआ है।
22 नवंबर को मतगणना है, इसी दिन दोनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।









