जखोली विकासखंड की बजीरा-लस्या वार्ड 8 जिला पंचायत सदस्य चुनाव काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी नीता बुटोला आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नीलम बुटोला 400 मतों से पीछे हैं। टोटल मतदान 4144 का हुआ है, अभी तक 2000 मतों की गिनती हो गई है, जिसमें 700 कांग्रेस तो वहीं 1400 प्लस भाजपा प्रत्याशी चल रही है।
अभी तक के रुझान के चलते भाजपा प्रत्याशी की जीत लगभग तय मानी जा रही है, हालांकि अभी 2100 मतों पर मतगणना होना बाकी है।









