नैनीताल। प्रदेश भर में सैकड़ो प्रत्याशी ऐसे हैं जिनका दो-दो जगह से नामांकन है। माननीय उच्च न्यायालय ने राज्य निर्वाचन आयोग की इस लापरवाही पर नाराज है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिन प्रत्याशियों के प्रदेश के दो स्थानों की वोटर लिस्ट में नाम हैं, शिकायत मिलने पर उनके निर्वाचन रद्द कर सकता है।
अब चुनाव जीत रहे इन प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इनमें से कई प्रत्याशी तो ऐसे हैं जो नगर निकाय चुनाव में हार के बाद पंचायत चुनाव में भी किस्मत आजमा रहे हैं। अब उनके निर्वाचन पर संकट गहरा रहा है।