टिहरी। हिण्डोलखाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना से पहले कुछ बूथ व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार,छाम ग्रामसभा बूथ पर मतदान दल और BLO की उपस्थिति को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही, जबकि भोजन व्यवस्था अलग स्थान पर होने से कर्मचारियों में असंतोष देखने को मिला।
चुनाव पर्यवेक्षकों को इस मामले की रिपोर्ट भेजी गई है। सूत्रों के अनुसार, यह भी चर्चा में है कि मतदान से पूर्व किसी प्रत्याशी द्वारा रायशुमारी (मतदाताओं की नब्ज टटोलने) की कोशिश की गई थी, जिसके चलते मामले की गंभीरता बढ़ गई है।
चुनाव आयोग से संबंधित BLO और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण माँगने के लिए पत्र भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवश्यक जांच की जा रही है।