नैनीताल जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के दुरुपयोग, झूठे आरोपों के जरिए अवैध वसूली व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में चर्चित व विवादित ब्लॉगर बिरजू मयाल को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा रामपुर रोड हाइवे मंडी गेट के पास से की गई गिरफ्तारी के दौरान उसके विरुद्ध दर्ज तीन नए अभियोग भी उजागर हुए हैं, जबकि उसके विरुद्ध पूर्व से ही छह गंभीर अभियोग विभिन्न धाराओं में पंजीकृत हैं। पुलिस के अनुसार आरोपित लगातार सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए लोगों को बदनाम करने, डराने-धमकाने व पैसों की जबरन मांग जैसे अपराधों में संलिप्त रहा है।
एक दिन में तीन शिकायतें
अलग-अलग गंभीर आरोप
धमकी व गाली-गलौज के आरोप
दूसरे मामले में जबरन ₹10,000 मांगने का आरोप
तीसरे मामले में महिला से छेड़छाड़ का आरोप
पहले से दर्ज हैं गंभीर
आपराधिक अभियोग
एक दिन में तीन शिकायतें अलग-अलग गंभीर आरोप
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जुलाई 2025 को रामनगर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग व्यक्तियों ने बिरजू मयाल पुत्र उमेद मयाल निवासी नाथूझाला कोटाबाग के विरुद्ध गंभीर आरोपों की तहरीरें दीं, जिनमें गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, अवैध वसूली और छेड़छाड़ के आरोप प्रमुख हैं।
धमकी व गाली-गलौज के आरोप
वादी राकेश नैनवाल निवासी ग्राम ढिकुली की शिकायत पर धारा 351(3)/352 BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें बिरजू मयाल द्वारा गाली देने व जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई।
दूसरे मामले में जबरन ₹10,000 मांगने का आरोप
दूसरे मामले में वादी दिनेश मेहरा निवासी शिवलालपुर ने आरोप लगाया कि बिरजू मयाल ने ₹10,000 की मांग की और न देने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। इस पर धारा 308(2)/351(3) BNS के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।
तीसरे मामले में वादिनी नीमा देवी निवासी भरतपुरी रामनगर ने आरोप लगाया कि 13 जुलाई को बिरजू मयाल व उसकी पत्नी के विवाद में जब वह बीच-बचाव करने पहुंचीं तो उन्हें गालियां दी गईं, धमकाया गया और छेड़छाड़ की गई। इस पर धारा 74/115(2)/351(3)/352 BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नैनीताल पुलिस के अनुसार आरोपित बिरजू मयाल का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है। उसके विरुद्ध पहले से ही रामनगर व कालाढूंगी थानों में गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज हैं, जिनमें सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, धमकी, जातीय अपमान, शासकीय संपत्ति को नुकसान व अन्य गंभीर आरोप शामिल हैं।
बिरजू मयाल कुछ माह पहले अपनी विभिन्न क्षेत्रीय मांगों को लेकर देहरादून में अनशन पर बैठे था, जिनका अनशन लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने जूस पिलाकर तुड़वाया था।
बिरजू मयाल क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर भी सक्रिय रहता है और पूर्व में भी जेल जा चुका है।