नैनीताल। रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार नैनीताल के मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा और कोषागार के लेखाकार बसंत जोशी की जमानत अर्जियों पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने आरोपी दिनेश राणा को फिलहाल कोई राहत नहीं दी। अगली सुनवाई कल यानी 8 जुलाई को भी जारी रखी है।
मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा और लेखाकार हुए थे गिरफ्तार
बीती 9 मई को नैनीताल विजिलेंस टीम ने मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा और कोषागार के लेखाकार बसंत जोशी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अब उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई है। जहां दिनेश राणा को कोर्ट से राहत नहीं मिली है।
कोर्ट ने पूछा ये विधिक प्रश्न: अभी कोर्ट इस मामले में एक विधिक प्रश्न पर सुनवाई कर रही है कि विजिलेंस टीम की ओर घूसखोर को किसी की शिकायत पर ट्रेप किया जाना चाहिए या जो उसके खिलाफ शिकायत पेश की गई, उसकी जांच करने के बाद के बाद?
आज तक इस विधिक प्रश्न और बिंदु पर प्रदेश के न्यायालयों में सुनवाई नहीं हुई। न ही सरकार न ही आरोपियों की तरफ से सुनवाई करते वक्त इस प्रश्न को कोर्ट के सामने रखा गया। अभी तक दोनों पक्ष कानून का नाजायज फायदा लेते आए हैं। कौन आरोपी है कौन नहीं!