रुद्रप्रयाग। जनपद के विकासखंड जखोली में आयोजित पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का समापन 29 अक्टूबर को हो गया है। क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर मेले के अंतिम दिन का शुभारंभ किया। हांलांकि वह देर से पहुंचे, जिस कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी महसूस की गई, कारण था कि 29 अक्टूबर को गढ़वाल मंडल में अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर टैक्सी यूनियन की हड़ताल थी, लेकिन इसके बावजूद भी अपनी व्यवस्थाएं करते हुए स्थानीय ग्रामीण विकासखंड जखोली तक पहुंचे।
बहरहाल मेला समापन के अवसर पर लोक गायक रोहित चौहान, संगीता ढौंढियाल ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिस पर स्थानीय युवा जमकर थिरके। वहीं स्थानीय कलाकार कुलदीप भट्ट ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
मेला समिति द्वारा आयोजित लकी ड्रा कूपन में जहां किसी ने स्कूटी जीती तो किसी ने स्मार्टफोन, वहीं इंजीनियर वरुण रावत के नेतृत्व में कैरम प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को क्षेत्र पंचायत प्रमुख विनीता चमोली और पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल द्वारा सम्मानित किया गया।

मेला समापन के अंतिम दिन ब्लॉक प्रमुख विनिता चमोली, पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल, राजेंद्र सिंह राणा क्षेत्र पंचायत मखेत, जगदंबा प्रसाद चमोली, हरि कृष्ण भट्ट, खंड विकास अधिकारी सुरेश शाह, कालीचरण सिंह रावत, चैन सिंह पंवार, संजय पाल सिंह नेगी, अरुण काला, आशीष काला,उप जिला अधिकारी जखोली, बृजेश थपलियाल, ललिता प्रसाद भट्ट, अर्जुन सिंह गहरवार, हनुमान रावत आदि गणमान्य उपस्थित थे।











