लंबे समय से भ्रष्टाचार में घिरे उद्यान विभाग में अब एक नए भर्ती घोटाले की साजिश की जा रही है। उद्यान विभाग ने बीते 20 दिसंबर एक अखबार के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई, जिसके अनुसार जिला उद्यान अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा सूचना प्रकाशित की गई।
उद्यान विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा सचालित UKIHDP परियोजना के अन्तर्गत (उत्तराखण्ड इन्टीग्रेटेड हॉर्टिकल्वर डेवलपमेंट प्रमोशन परियोजना) के अन्तर्गत योग्य एवं अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। यह भर्ती JICA परियोजनान्तर्गत गठित जिला कार्यन्वयन इकाई टिहरी गढ़वाल हेतु की जा रही है, परियोजना के अन्तर्गत भर्ती प्रक्रिया Platinumvlew Home Solution Pvt. Ltd. के माध्यम से की जायेगी। भर्ती के अन्तर्गत जिन पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं उसमें फिल्ड मैनेजर (संस्थागत विकास), जूनियर इंजीनियर (अवसंरचना), कार्यालय प्रबंधक सह लेखाकार, कम्प्यूटर सहायक/ऑपरेटर, GIS/MIS आपरेटर तथा कार्यालय सफाई / रखरखाव से संबंधित पद शामिल हैं। सम्बन्धित क्षेत्र में आवश्यक योग्यता एवं अनुभव रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित विवरण ई-मेल अथवा मोबाइल नंबर के माध्यम से प्राप्त किये जा सकते हैं। DIU के पदों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2025 है।

यहां बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के पास ही उद्यान विभाग और उपनल आउटसोर्सिंग विभाग है।
ऐसे में बड़ा प्रश्न उठना लाजमी है कि जब उद्यान विभाग और उपनल आउटसोर्सिंग विभाग भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अंतर्गत है, तो “प्लैटिनमव्यू होम सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड” को भर्ती करने का जिम्मा क्यों सोपा गया, जबकि मंत्री के पास आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती करवाने के लिए उपनल मौजूद है। ऐसे में इस भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठने लाजिमी हैं।
दूसरी बड़ी बात यह है कि ‘प्लैटिनमव्यू होम सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’ एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसको की उद्यान विभाग से संबंधित कोई अनुभव नहीं है। इस कंपनी को भर्ती का टेंडर देना अपने आप में एक बड़े भ्रष्टाचार की साजिश का खुलासा करता है। वहीं इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए 20 दिसंबर 2025 को विज्ञप्ति जारी की जाती है और 24 दिसंबर 2025 आवेदन मांगने की अंतिम तिथि घोषित की गई है। महज चार दिनों के भीतर कंपनी कैसे बेरोजगारों के आवेदन मांग सकती है।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी में उठाए बड़े सवाल

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के संयोजक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने इस भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि उत्तराखंड के बेरोजगारों को दरकिनार कर राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल किया जा रहा है। आखिर कैसे उद्यान विभाग एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को आउटसोर्सिंग का टेंडर दे सकती है, जबकि सरकार के पास अपनी आउटसोर्सिंग एजेंसी ‘उपनल’ है। शिवप्रसाद सेमवाल ने इसे प्रदेश के बेरोजगारों के साथ छलावा बताया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अति शीघ्र इस भर्ती प्रक्रिया की आवेदन तिथि को बढ़ाया जाए, और भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से संपन्न की जाए। अन्यथा इसको लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।








