हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र की लेबर कॉलोनी में रविवार को इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि कुछ लोगों ने एक महिला को बिजली के खंभे से बांधकर लात-घूंसे और डंडों सेक बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वायरल वीडियो में महिला खंभे से बंधी हुई रोती-चिल्लाती नजर आ रही है, जबकि आरोपी उसे पीटते हुए यह कहते सुने जा रहे हैं कि उसने उनके घर में घुसकर बच्चों का गला दबाने की कोशिश की।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि महिला के बेटे की तहरीर पर राहुल, इंदर, आशु, नागेश, राकेश और एक अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि शनिवार सुबह करीब पौने छह बजे महिला टहलने के लिए निकली थी और मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण रास्ता भटककर एक घर में चली गई।
इसी दौरान कॉलोनी के लोगों ने उसे पकड़कर खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई की, साथ ही गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस महिला के घर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है और लोग आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।










