हरिद्वार। लक्सर-बालावाली मुख्य मार्ग पर अकोढ़ा कला गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही दो कारें आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाडि़यां सड़क किनारे बनी पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नाले में जा गिरीं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कार लक्सर से अमरोहा जा रही थी जबकि दूसरी रायसी से लक्सर की ओर आ रही थी। जैसे ही दोनों कारें अकोढ़ा कला गांव के समीप बनी पुलिया पर पहुंचीं, आमने-सामने भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार की वजह से दोनों वाहन नाले में जा गिरे। गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एक कार चालक को उसकी गाड़ी के सनरूफ को तोड़कर बाहर निकाला गया, जबकि दूसरी कार में सवार लोग खुद ही सुरक्षित बाहर निकल आए।
हादसे की सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से दोनों कारों को नाले से बाहर निकाला। हादसे में दोनों कारों के तीन सवारों को हल्की चोटें आईं है जिन्हें लक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला वालों ने बताया कि लक्सर बालावली रोड पर दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई है जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं जिनको मामूली चोटे आई हैं। इलाज के बाद उनका घर भेज दिया गया है। गाडि़यों को क्रेन की मदद से बाहर निकला गया है मामले की जांच की जा रही है।