लम्बे समय से साइबर ठगों के कैस मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला आपको बताया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की साइबर क्राइम थाना टीम ने फर्जी ईमेल आईडी बनाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के अधिकारियों पर झूठे आरोप लगाने और अवैध वसूली की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जीडीए के सहायक अभियंता पीयूष सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अधिकारियों को बदनाम करने और दबाव बनाने के लिए फर्जी ईमेल आईडी बनाई। इन ईमेल आईडी के जरिए वह अधिकारियों पर झूठे आरोप लगाकर विभिन्न विभागों को मेल भेज रहा था और पैसों की वसूली का दबाव बना रहा था।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि आरोपी ने rahulmakin269-gmail.com और sachdevar.7860-gmail.com आईडी से झूठे और भ्रामक ईमेल भेजे। इन ईमेल्स में शिकायतकर्ता को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आर्थिक लाभ उठाने की कोशिश की गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह ईमेल विवेक त्यागी पुत्र शिवकुमार त्यागी निवासी ग्राम डुंडहेड़ा, विजयनगर गाजियाबाद द्वारा बनाई गई थी। पूछताछ में विवेक ने स्वीकार किया कि उसने पहचान छुपाने और अवैध वसूली के इरादे से यह ईमेल बनाई थी।
साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम ने आरोपी को 1 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विवेक त्यागी की उम्र 37 वर्ष है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
क्राइम ब्रांच का कहना है कि साइबर अपराधों को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दी जानी चाहिए।