रुद्रप्रयाग । जखोली विकासखंड के जखोली दक्षिणी रेंज में गुलदार हमलों सहित तीन महिलाओं को मार चुका है।
मामले को देखते हुए वन विभाग दक्षिणी रेंज में पिंजरे लगाए गए थे।
इसी दौरान कोटी गांव में गुलदार घर के अंदर घुसा जहां उसे कैद कर लिया गया था। दरअसल में मामला कोटी गांव का है, गुलदार घर पर आया
वन विभाग का कहना है कि आदमखोर गुलदार को पकड़ा गया है, जबकि इससे पहले भी तीन ‘आदमखोर’ पकड़े गए हैं। बड़ा सवाल उठता है निर्दोष वन्य जीव को आदमखोर घोषित करना कहां तक तर्कसंगत है।