देहरादून। आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल के आदेश के बावजूद भी मनमाने तरीके से शराब के ठेके संचालित किया जा रहे हैं।

यहां बता दें कि कुछ दिन पूर्व ऋषिकेश ढालवाला स्थित खाराश्रोत अंग्रेजी शराब की दुकान के पास एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी, इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर शराब की दुकान के विरोध में आ गए थे। आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल द्वारा जारी किए गए आदेश में साफ लिखा गया है कि जिन शराब की दुकानों का विरोध हो रहा है, उनका लाइसेंस निरस्त किया जाए। बावजूद इसके अवैध रूप से प्रदेश भर में कई दुकानें विरोध के बावजूद भी संचालित की जा रही हैं।
वहीं दूसरी ओर रुद्रप्रयाग स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान बीपीएल कार्ड धारक को आवंटित की गई है, जिस पर शिकायत होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ऐसे में हैरानी की बात है कि क्या इन अनुज्ञापियों को शासन का भी खौफ नहीं है या अंदर खाने कुछ और ही बात है..!










