डोईवाला में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है।
भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि सरकार को आपदा को गंभीरता से लेना चाहिए और हर स्तर पर हर प्रभावित व्यक्ति तक मदद पहुंचानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह सभी पीड़ितों की मदद सुनिश्चित करें और समाज का भी नैतिक कर्तव्य है कि वे आपदा प्रभावितों के साथ खड़े हों और हर संभव सहायता दें।