देहरादून की राजधानी के रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाडपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में युवक की मौत के बाद क्षेत्र में हंगामा मच गया। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सक पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।
परिजनों ने मृतक के शव को रायपुर मार्ग पर रखकर प्रदर्शन किया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलने पर रायपुर थाना पुलिस समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को समझाने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में जुटे हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान लगातार लापरवाही बरती गई, जिसके चलते छत्तीसगढ़ निवासी युवक की मौत हो गई।








