देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी में नकरौंदा जीरो पॉइंट में ड्रेनेज सिस्टम की कमी के कारण जलभराव की समस्या के समाधान की मांग को लेकर नगर निगम देहरादून का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया और नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ जमकर नारीबाजी की।
काफी देर तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने आंदोलनकारी के बीच में आकर उनकी समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया।
उसके बाद देहरादून नगर निगम के अंतर्गत नकरौंदा जीरो पॉइंट में ड्रेनेज सिस्टम की कमी के कारण जलभराव की समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उप मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर अपनी मांग रखते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि
क्षेत्र में उचित ड्रेनेज सिस्टम का अभाव होने के कारण बारिश के दौरान जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। यह स्थिति न केवल आवागमन को बाधित कर रही है, बल्कि मच्छरों के प्रजनन और बीमारियों के प्रसार को बढ़ावा दे रही है।
सुशीला पटवाल, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी, राज्य आंदोलनकारी प्रकोष्ठ ने कहा कि
स्थानीय निवासियों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों, को दैनिक जीवन में अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हमारी पार्टी ने इस समस्या को कई बार संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया, किंतु अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।
देहरादून जिला अध्यक्ष देवेंद्र गुसाई ने मांग की हैं कि नकरौंदा जीरो पॉइंट में तत्काल प्रभाव से एक प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जाए और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए।
जिला महामंत्री दया राम मनोड़ी ने चेतावनी दी हैं कि यदि 15 दिनों के भीतर इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी, राज्य आंदोलनकारी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर नगर निगम के समक्ष शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाएगा।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपनगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि
हम आशा करते हैं कि आप इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता देकर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान
सुलोचना ईष्टवाल प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष देहरादून देवेन्द्र सिहं गुसाँई ,भगवती प्रसाद गोस्वामी जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ,दयाराम मनौड़ी जिला महामंत्री ,राजेन्द्र गुसाई संगठन सह सचिव, सोहन कौशल ,सुभाष नौटियाल कार्यालय प्रभारी, सुशीला पटवाल जिलाध्यक्ष राज्य आंदोलन मंच प्रकोष्ठ , शातिं जिला संगठन मंत्री महिला प्रकोष्ठ, रजनी कुकरेती मंडल उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बालावाला केे साथ ही साथ नकरौदां से किरन देबी ,रिंकी देवी ,ममता जोशी सोनम ,पूनम नेगी, आदि कई क्षेत्रीय लोग थें।