देहरादून। दून में पति द्वारा पत्नी की हत्या का प्रयास करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
आईएसबीटी स्थित आजाद कॉलोनी की एक महिला ने अपने पति पर गोलगप्पा में पारा डालकर उसे खिलाकर मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। गलती से पारा मिलाया हुआ गोलगप्पा महिला की छोटी बहन ने खा लिया और इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। तब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महिला ने पटेल नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका पति मुसब्बिर निवासी आजाद कॉलोनी आए दिन उससे मारपीट करता है। मुसब्बिर 21 अक्टूबर को गोलगप्पे लेकर घर आया और उसे खाने को कहा। पति का दिया गोलगप्पा पत्नी के बजाय महिला की छोटी बहन ने खा लिया इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे दून अस्पताल भर्ती कराया गया। फिलहाल युवती का उपचार चल रहा है।
महिला ने आरोप लगाया कि पति ने गोलगप्पे में पारा मिलाया था। उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। महिला ने अपनी व अपने बच्चों की जान को खतरा बताया और कहा कि मुसब्बिर उसे कई बार तीन तलाक कह चुका है।
पटेल नगर कोतवाली में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।