उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते चार धाम यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए स्थगित किया गया है। सरकार ने एडवाइजरी जारी की है कि, जो यात्री जहां है उसे एहतियात के तौर पर वहीं रोका जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी के बड़कोट इलाके में जगह जगह भूस्खलन होने से 9 मजदूरों के दबे होने की भी सूचना है।
रुद्रप्रयाग जनपद से भी बारिश के से नुकसान की खबरें आ रही हैं।
ऐसे में पहाड़ियों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं जिसे देखते हुए फिलहाल यात्रा को रोका गया है। मौसम खुलते ही यात्रा पुनः सुचारू की जाएगी।