जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) में वाहन चेकिंग के दौरान तीन नाबालिग स्कूटी चलाते पकड़े गए। न लाइसेंस था, न हेलमेट। पुलिस टीम द्वारा स्कूटी सीज की गई साथ ही अभिभावक पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत ₹25,000 का कोर्ट चालान किया गया।
नाबालिग को अभिभावक के सुपुर्द कर काउंसलिंग की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर वाहन सीज होने के साथ 3 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि नाबालिक बच्चों को दुपहिया और चौपाइयां वाहन चलाने हेतु ना दिया जाए, अन्यथा चालान अभिभावक के नाम पर होगा।






