कहते हैं बेवजह किसी से उलझना भारी पड़ सकता है और यह कहावत बुलंदशहर में घटी एक घटना में सच साबित हो गई। यहां एक गली से शांतिपूर्वक गुजर रहे सांड को छेड़ना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। सांड पर पत्थर फेंकने के बाद जो हुआ, उसने आसपास मौजूद लोगों को भी हैरान कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांड गली में आराम से चल रहा था और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद मेघराज सिंह ने अचानक पत्थर उठाकर सांड की ओर फेंक दिया। पत्थर लगते ही सांड भड़क गया और गुस्से में आकर बुजुर्ग पर टूट पड़ा।
देखते ही देखते सांड ने बुजुर्ग को सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद आसपास के लोग किसी तरह सांड को भगाकर बाबा को बचाने में सफल रहे। गंभीर रूप से घायल बाबा मेघराज सिंह को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, बुजुर्ग को शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। ठंड के मौसम में चोटों का दर्द ज्यादा बढ़ जाने के कारण उन्हें फिलहाल बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गली में सांड अकसर दिखाई देते हैं, लेकिन आमतौर पर वे बिना उकसावे के किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।







