उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं का जमावड़ा परेड ग्राउंड में हर दिन लगा है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी लगातार चल रही है। उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के नेतृत्व में सैकड़ों युवा परेड ग्राउंड में एकत्रित होकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई स्नातक स्तरीय परीक्षा एवं पूर्व में अब तक हुई समस्त परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग, आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के इस्तीफे तथा परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रतिनिधिमंडल को मिले अबतक लगभग 50 घंटे से अधिक हो गए हैं तथा परेड ग्राउंड में चल रहे धरना प्रदर्शन को दिन-रात तीन दिन पूर्ण हो गए हैं, किंतु अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि या संवाद बेरोजगारों से नहीं किया जा रहा है। राम कंडवाल ने कहा कि जब तक युवाओं की मांगों पर पूर्ण कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक परेड ग्राउंड में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। राम कंडवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के सम्मुख मुख्य चार मांगे प्रमुखता से रखी गई हैं। जो निम्नवत हैं।
1- प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच की तत्काल संस्तुति की जाए।
2- स्नातक स्तरीय परीक्षा को तत्काल निरस्त कर एक माह में पुनः परीक्षा आयोजित की जाए।
3- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष से तत्काल इस्तीफा लिया जाए।
4- आरक्षी भर्ती नियमावली को तत्काल संशोधित किया जाए।
उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अब तक कोई ठोस आश्वासन न मिलने के कारण बेरोजगारों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गंभीरता दिखाते हुए तत्काल आयोग द्वारा आयोजित की गई संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई अनियमितताओं के कारण तत्काल इस परीक्षा को निरस्त कर देना चाहिए। सुरेश सिंह ने कहा कि यदि युवाओं की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो युवाओं का आक्रोश बढ़ना तय है और जिसकी झलक आंदोलन में लगातार बढ़ रही संख्या प्रदर्शित कर रही है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के आंदोलन को समर्थन देने कई सामाजिक और राजनीतिक दलों के लोगों ने भी अपना समर्थन दिया तथा बॉबी पंवार भी आंदोलन में रात दिन-डटे हुए हैं । इस मौके पर उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के महासचिव संजेंद्र कठैत, जसपाल चौहान,विशाल चौहान, बिट्टू वर्मा, सुनील,अखिल तोमर सहित कई युवा मौजूद थे।