देहरादून। बीते कई समय से आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सरकार ने अच्छी सौगात दी है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री अथवा सहायिका के सेवानिवृत्त होने पर अभी तक सरकार 30 हजार रुपए प्रति आंगनबाड़ी वर्कर को देती थी। लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर एक लाख कर दिया है। विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। साथ ही सरकार इन्हें ईएसआई के तहत लाने की संभावनाओं पर विचार कर रही है। उम्मीद है जल्द ईएसआई के तहत इन्हें फ्री उपचार भी मिलेगा।
इससे आंगनबाड़ी वर्करों को कुछ हद तक राहत तो जरूर मिली है लेकिन वह लंबे समय से मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। उनकी मांग है कि उनका मानदेय 18 हजार मासिक किया जाए। साथ ही उनकी मांग है कि रिक्त पड़े आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों को शीघ्र भरा जाए।
अब देखना होगा सरकार उनकी मांगों को किस हद तक स्वीकार करती है!