राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में अल्मोड़ा के युवक को गिरफ्तार है। धौलछीना थाना क्षेत्र के गांव पल्यूं निवासी महेंद्र प्रसाद जैसलमेर के चांदन इलाके में डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में प्रबंधक था। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
जांच अधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीती चार अगस्त को आरोपी को हिरासत में लिया गया था। मीणा ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी एजेंट से मिसाइल परीक्षण और वैज्ञानिकों की आवाजाही से जुड़ी जानकारी साझा की थी। उसके पास मिसाइल परीक्षण, तकनीकी कार्य सहित वैज्ञानिकों और डीआरडीओ अधिकारियों के फायरिंग रेंज में आने-जाने की जानकारी थी। वैज्ञानिक किस काम से आ रहे थे, यह जानकारी भी वह पाक एजेंट से साझा कर रहा था। इधर, महेंद्र का परिवार भी ढाई साल पहले पल्यूं से दिल्ली शिफ्ट हो गया था।
आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है।