देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र में ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ शातिर ठगों ने एक किसान को उसके घर के नीचे सोना और चांदी दबा होने का झांसा देकर जाल में फंसा लिया। आरोपियों ने न केवल किसान की जमापूँजी लूटी, बल्कि उसकी सात बीघा जमीन भी औने-पौने दाम पर बिकवा दी। इस पूरे घटनाक्रम में पीड़ित किसान से कुल 81.51 लाख रुपये की ठगी की गई है।
नथुवावाला निवासी पीड़ित राजकुमार के अनुसार, करीब डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात हसीन राणा नाम के व्यक्ति से हुई थी।
हसीन ने धीरे-धीरे राजकुमार का भरोसा जीता और उसके घर आने-जाने लगा। जब उसे पता चला कि राजकुमार की हरिद्वार के लक्सर में जमीन है, तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची। ठगों ने राजकुमार के घर में खुदाई का नाटक किया और कुछ चांदी के सिक्के दिखाकर उसे विश्वास दिला दिया कि नीचे भारी खजाना है। आरोपियों ने खजाना निकालने के नाम पर तंत्र-मंत्र और बलि का सहारा लिया। उन्होंने दावा किया कि सोने को शुद्ध करने के लिए 51 दुबों की बलि और महंगे इत्र की आवश्यकता है। पैसों के इंतजाम के लिए आरोपियों ने दबाव बनाकर राजकुमार की लक्सर स्थित जमीन को महज 24 लाख रुपये में बिकवा दिया और सारी रकम खुद हड़प ली। इसके अलावा, ठगों ने परिवार को मौत का डर दिखाकर चुप रहने की धमकी भी दी।
रायपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि राजकुमार की तहरीर पर हसीन राणा, वसीम, अमीर आलम, जाबिर और वाजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के बैंक खातों और जमीन के दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के झांसे में न आएं।








