ऋषिकेश के मनसा देवी फाटक के पास एक तेज रफ्तार बस ने एक महिला को टक्कर दी। जिस महिला के बस के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज शाम 5 बजे के लगभग मनसा देवी फाटक के पास मनसा देवी गुमानीवाला प्रवीण भट्ट अपनी पत्नी मीनाक्षी भट्ट के साथ सड़क किनारे पैदल चल रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार बस में मीनाक्षी 45 वर्ष को टक्कर मार दी। जिससे मीनाक्षी के ऊपर बस का पीछे का पहिया चढ़ गया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर आईडीपीएल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया और पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।










