भाजपा के तमाम नेता पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे दिख रहे हैं। मदन कौशिक और उनके समर्थक खूब पसीना बहा रहे हैं, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके समर्थक भी जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं लेकिन डा. निशंक व उनके समर्थक अभी तक नदारद है। इस मुद्दे पर जब मदन कौशिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। वह कहीं और काम कर रहे होंगे। उन्होंने कहा भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ निशंक, जो हरिद्वार लोकसभा सीट से दो बार के सांसद चुने गए इस बार भी उनके समर्थको को उनका टिकेट होने की उम्मीद थी, लेकिन उनकी जगह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को टिकट मिला है। जिसके बाद से निशंक जी और उनके समर्थक कहीं चुनाव प्रचार करते नज़र नहीं आ रहे। जिससे कयास लगाये जा रहे है की निशंक खेमा उनका टिकट काटने से नाराज है। या कहें कि भाजपा की आन्तरिक गुटबंदी सांसद चुनाव में खुलकर सामने आ रही है। बीते काफी समय से शांत पड़े मदन खेमा जहा दिनरात त्रिवेंद्र के चुनाव प्रचार में जीजान से जुटा है वही निशंक खेमा सुप्त अवस्था में आ गया है। अंदर खाने बात पता चली है कि एक बड़ा धड़ा त्रिवेंद्र रावत को हराने मे जुटा है।