2024 के सत्र के लिए राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने को है। प्रवेश परीक्षा 2 दिसंबर 2023 को होगी इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 रखी गई है। सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव द्वारा बताया गया, कि RIMC में प्रवेश के लिए अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का बौद्धिक ज्ञान, व्यक्तित्व और संचार कौशल के प्रशिक्षण के लिए इंटरव्यू किया जाएगा।
आवेदन पत्र प्राप्त करने का स्थान
आवेदन पत्र केवल RIMC से ही प्राप्त किये जा सकते हैं।बाहर से खरीदे गए फार्म व फोटोकॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। फॉर्म स्पीड से मंगाने की भी सुविधा रखी गई है। स्पीड पोस्ट से फॉर्म मनाने के लिए कमांडेंट राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज, एचडीएफसी बैंक बल्लूपुर चौक, देहरादून
आईएफएससी कोड, hdfc- 0001399 के नाम पर बैंक ड्रॉफ्ट भेजकर भी फॉर्म मंगाया जा सकता है।
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 रूपए और अनुसूचित जाति- जनजाति के लिए 555 रुपए का बैंक ड्राफ्ट लगेगा। अनुसूचित जाति- जनजाति के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य है।
उम्मीदवार को अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता टाइप किया हुआ या हाथ से हिन्दी/ अंग्रेजी में लिखकर पोस्टल पिन कोड और फोन नंबर सहित लिखकर भेजना होगा। अपठनीय व अपूर्ण पता, डाक में विलंब का नुकसान की जिम्मेदारी राष्ट्रीय मिलिट्री इंडियन कॉलेज की नहीं होगी। आवेदन पत्र RIMC की वेबसाइट www.rimc.gov.in से ऑनलाइन भुगतान करके भी प्राप्त की जा सकती है। प्रवेश परीक्षा 2 को दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2024 को 11 वर्ष 6 माह से कम और 13 वर्ष से अधिक कि नहीं होनी चाहिए साथ ही उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 7 में अध्यनरत या कक्षा 7 पास चुका हो।
यहां करें आवेदन
मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सहस्त्रधारा रोड,मयूर विहार देहरादून के पते पर 15 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र अवश्य पहुंच जाना चाहिए। अपूर्ण अथवा देर से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा, साथ ही लिफाफे के ऊपर RIMC प्रवेश परीक्षा सत्र 2024 लिखा जाना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ पत्राचार का स्वयं का लिखा हुआ4 गुना 9 इंच लिफाफा ₹30 डाक टिकट के साथ होना भी आवश्यक है। आवेदक को पत्राचार के लिए अपना पूरा पता, पिन कोड, फोन नंबर सहित लिखा होना चाहिए।
आवेदन फॉर्म के साथ भेजें
- दो पासपोर्ट साइज की फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र
- प्रधानाचार्य की ओर से प्रमाणित कक्षा के सत्यापन का सत्यापित प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड