रूद्रप्रयाग। दर्दनाक हादसा, एक की मौत अन्य घायल रुद्रप्रयाग जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग से बद्रीनाथ हाईवे को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल पर शनिवार की देर शाम अचानक टावर क्रेन ट्रॉली टूट गई। घटना के समय पल पर कई मजदूर कार्य कर रहे थे।
इस हादसे में दो मजदूर ट्राली से नीचे गिर गए जबकि चार मजदूर पल के ऊपरी गाडर पर फंसे हुए हैं। सूचना के बाद रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिहं रजवार ने अवगत कराया है कि 4 जनवरी शनिवार को समय 8:49 पीएम को सूचना मिली की रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग से बद्रीनाथ हाईवे को जोड़ने वाला निर्माणाधीन पुल पर कार्य कर रहे दो मजदूर टावर क्रेन ट्राली के टूटने के कारण दो मजदूर नीचे गिर गये है व 4 मजदूर पुल के उपरी गाडर मे फंसे हुए है।