रिपोर्ट -संजय शर्मा
केजरीवाल इस डॉक्यूमेंट्री को आज सुबह ग्यारह बजे रिलीज करने वाले थे।
पत्रकारों को न्यौता भी भेजा जा चुका था, लेकिन तभी “साहेब” के यहां से दिल्ली पुलिस को फोन गया और कहा गया, “दिमाग खराब हो गया है क्या?”
पहले ही पूनावाला के बयान ने हंगामा मचा रखा है, और अब एक और तमाशा क्यों…?
दिल्ली पुलिस ने अच्छे बच्चों की तरह इस कार्यक्रम को अनुमति देने से मना कर दिया।
आप तो केजरीवाल को जानते ही हैं। जितना प्रचार इस डॉक्यूमेंट्री को रिलीज करने से नहीं मिलता, उतना इस रोक के बाद वह आसानी से हासिल कर लेंगे।